सरकारी गाड़ी चुरानेवाले चोर को सिंहगड पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे : समाचार ऑनलाइन
राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की सरकारी गाड़ी चुरानेवाले चोर को सिंहगड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धायरी फाटा से नांदेड सिटी में पेट्रोलिंग करने के दौरान पीली बत्ती लगी हुई सफेद रंग की टाटा सुमो कार तेज रफ्तार से जाते हुए दिखाई दी। गाड़ी चलानेवाले ड्राइवर की हरकत पुलिस को संदिग्ध दिखाई दी, पुलिस ने कार ड्राइवर को रुकने का इशारा दिया, पर आरोपी वहां से फरार होने चक्कर में था। सिंहगड पुलिस ने स्टाफ की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इस मामले में अमित हरादन बोईक (19, पश्चिम बंगाल) को गिरफ्ता किया है। आरोपी के पास से पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, गाड़ी की जांच करने के दौरान कार का आरटीओ नंबर एमएच 04 एएन 855 दिखाई दिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह गाड़ी कोलीवाडा से राज्य उत्पादन विभाग से चुराने की बात कबूल की। यह मामला कोपरी पुलिस स्टेशन में दर्ज होने की बात भी सामने आयी।
पुलिस को आरोपी ने बताया कि यह राज्य उत्पादन विभाग, कोलीवाडा में सफाई कर्मचारी के रुप में कार्य करता था। गाड़ी की चाबी ऑफिस से चुराकर कार वहां से लेकर फरार हो गया था। सरकारी सुमो घुमाते हुए वह पुणे आया था और पुणे में आकर फंस गया।
यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त (परिमंडल 3) मंगेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त (सिंहगड रोड विभाग) बाजीराव मोहिते, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सरदार पाटिल, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) संगीता यादव के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक गिरीश सोनवणे, पुलिस कर्मचारी दत्ता सोनवणे, अमित पदमाले, सागर कुंभार, दया तेलंगे पाटिल, यशवंत ओंबासे, वामन जाधव ने की।