नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में 6 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की घटना

पुणे समाचार

नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में 6 जवान शहीद हो गए हैं। शहीद होने वाले जवानों में सशस्त्र बल के 4 और डिस्ट्रिक्ट फोर्स के 2 जवान शामिल हैं। वहीं इस हमले में एक अन्य जवान घायल हुआ है। यह घटना रविवार की सुबह छत्तीसगढ़ स्थित दंतेवाड़ा में छोलनार गांव में हुई।

नक्सल रोधी ऑपरेशन के डीआईजी सुंदर राज ने बताया कि, ‘शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कुल 6 जवान शहीद हो गए हैं और एक घायल है। उस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। ब्लास्ट की तीव्रता काफी ज्यादा हो सकती है। बाकी जानकारी जांच के बाद ही दी जा सकेंगी।’

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले कई दिनों से पुलिस और सेना द्वारा जॉइंट सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पहले 13 मार्च को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में सर्च ऑपरेशन में जुटे सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर आईईडी हमला किया था जिसमें 9 जवान शहीद हो गए थे। जवानों को पहले आईईडी ब्लास्ट से निशाना बनाया गया, फिर फायरिंग की थी।