एसके श्रीवास्तव को गृह विभाग से हटाया; सुनील पोरवाल होंगे गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव

एसके श्रीवास्तव को गृह विभाग से हटाया; सुनील पोरवाल होंगे गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव

मुंबई। पुणे समाचार ऑनलाइन

महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को आठ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। तबादलों के आदेश की गाज खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अधीन रहे गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसके श्रीवास्तव पर भी गिरी है। उन्हें महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष पद पर तबादला दिया गया है। उनकी जगह उद्योग, ऊर्जा व श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील पोरवाल को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएम गवई को उद्योग, ऊर्जा आणि श्रम विभाग, वित्त विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव (सुधार) वन्दना कृष्णणा को अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्कूली शिक्षा व खेल विभाग, इसी विभाग याने स्कूली शिक्षा व खेल विभाग के नन्दकुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में प्रधान सचिव और मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी पद पर तबादला किया गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी अनिल दिगगीकर को पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव व चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर राजगोपाल देवारा को वित्त विभाग के प्रधान सचिव (सुधार) पद पर तबादला दिया गया है।

इसी प्रकार से उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, परिवहन व बन्दरगाह विभाग के प्रधान सचिव मनोज सौनिक को लोकनिर्माण विभाग के प्रधान सचिव, लोकनिर्माण विभाग के प्रधान सचिव आशिशकुमार सिंह को परिवहन व बन्दरगाह विभाग के प्रधान सचिव पद पर तबादला किया गया है। ठाणे आदिवासी विभाग के अप्पर आयुक्त मनोज सुर्यवंशी की नियुक्ति रद्द कर उन्हें महाराष्ट्र राज्य सहकारी आदिवासी विकास महामंडल के प्रबंध निदेशक और संजय मीना को आदिवासी विकास महामंडल के आयुक्त पद पर तबादला किया गया है।