मंदी जारी : घरेलू यात्री कारों की बिक्री में जुलाई में 36 फीसदी की गिरावट

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – घरेलू यात्री कारों की बिक्री में गिरावट जारी है। इस सेगमेंट में जुलाई में 35.95 फीसदी की गिरावट हुई है। उद्योग पर्यवेक्षकों के अनुसार, जीएसटी के कारण उच्च कीमत, कम मांग, पर्याप्त नकदी की कमी से खरीद में कमी आई है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (एसआईएएम) के अनुसार, घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री जुलाई 2018 में बेची गई 191,979 यूनिट से घटकर 122,956 यूनिट रह गई है।

यात्री वाहनों के अन्य उप-खंडों में भारत में बेचे जाने वाले उपयोगिता वाहनों की संख्या जुलाई 2019 में 15.22 फीसदी घटकर 67,030 यूनिट रह गई, जबकि 10,804 वैन पिछले महीने बेची गईं, जो 2018 के इसी महीने बेचे गए 45.68 फीसदी से कम है। कुल मिलाकर यात्री वाहन की बिक्री जुलाई में 30.98 फीसदी गिरी।