आयकर सीमा बढ़ने से छोटे व्यापारी, कर्मचारी खुश

भोपाल (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – केंद्र सरकार के वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में आयकर की सीमा बढ़ाकर पांच लाख किए जाने से छोटे व्यापारी और कर्मचारी खुश हैं, क्योंकि इस फैसले से उन्हें बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने केंद्र सरकार का अंतरिम बजट संसद में पेश किया। इस बजट में आयकर की सीमा ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की घोषणा की गई है, वहीं बचत योजनाओं का इस्तेमाल करने पर आयकर में छूट की सीमा साढ़े छह लाख रुपये तक हो गई है। अभी तक यह छूट ढाई लाख रुपये तक थी।

भोपाल के शिवाजी नगर में छोटी दुकान चलाने वाले महेश दुबे का कहना है, “केंद्र सरकार द्वारा आयकर सीमा बढ़ाए जाने से छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि बढ़ती महंगाई के दौर में आमदनी का आंकड़ा बढ़ा है। सामान्य कारोबार व नौकरी करने वाले की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये तक आम थी। अब इसे बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया गया है, जिससे इस वर्ग पर आयकर का बोझ नहीं आएगा।”

अरेरा कॉलोनी निवासी निजी और छोटे कारोबारी अशीष शर्मा का कहना है, “सरकार ने आयकर की सीमा बढ़ाकर उन लोगों को बड़ी राहत देने का काम किया है, जो छोटे काम करते हैं। उन्हें आयकर का डर सताए रहता है। अब उन्हें अनावश्यक समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं दूसरी ओर वेतन में हुए इजाफे ने छोटे कर्मचारियों को भी आयकर सीमा में ला दिया था, अब बड़ा वर्ग छूट के दायरे में आ जाएगा।”

इसी तरह निजी कंपनी में काम करने वाले राजेश कुमार ने सरकार के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “सरकार ने भले ही यह निर्णय चुनावी लाभ को ध्यान में रखकर लिया हो, मगर इससे उस वर्ग को लाभ मिलेगा, जिसे छोटी आय पर भी आयकर की समस्या से जूझना पड़ता था। अब सरकार को ऐसी कम आय वालों को आयकर फार्म भरने की प्रक्रिया से भी दूर रखा जाना चाहिए।”