स्मृति ईरानी के करीबी की अमेठी में गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी 

 अमेठी : समाचार ऑनलाईन – अमेठी को कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ माना जाता है लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने चुनाव में राहुल गांधी को 55 हज़ार वोटों से हरा कर इस किले को ढह दिया है । अब खबर आ रही है कि स्मृति ईरानी के निकटवर्ती सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । रविवार की सुबह 3 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिंह के बरोलिया स्थित उनके घर में घुसकर उनपर फायरिंग की । इस फायरिंग में सिंह की मौके पर ही मौत हो गई । इस मामले में जामो पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है ।
सुरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रचार किया था 
सुरेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रचार किया था । स्मृति ईरानी के जीत का जश्न मनाने के बाद घर आने के बाद उनपर फायरिंग की गई ।

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को देशभर में भारी हार का सामना करना पड़ा है । देश भर में भाजपा ने 303 सीटों पर जीत दर्ज जानकी कांग्रेस मात्रा 52 सीटों पर ही सिमट कर रह गई ।

सुरेंद्र सिंह हत्या प्रकरण में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सिंह के परिवार ने अभी तक किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया  ।

संदिग्ध को हिरासत में लिया गया 

 

बताया जा रहा है कि इस हत्या के मामले में कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है । माना जा रहा है कि यह हत्या पुरानी दुश्मनी या राजनीतिक विवाद को लेकर की गई है