स्मृति ईरानी के करीबी की अमेठी में गोली मारकर हत्या

अमेठी : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को प्रचंड बहुमत और अमेठी से स्मृति ईरानी की जीत के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार देर रात अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या की कर दी। मृतक का नाम सुरेंद्र सिंह है। यह घटना जामो थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव में घटी। जहां अज्ञात बदमाशों ने सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या काट दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह अपने घर के बाहर सो रहे थे।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार बदामशों ने घर के बाहर सोते समय सुरेंद्र सिंह ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। परिवार वालों ने घायल पूर्व प्रधान को इलाज के लिए फ़ौरन जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया लेकिन, रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही पुरे परिसर में खलबली मच गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत के बाद बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पूर्व प्रधान की हत्या के बाद गांव में तनाव के हालात पैदा हो गए हैं। हालांकि पुरे परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बता दें कि स्मृति ईरानी के चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अहम भूमिका थी। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह का प्रभाव कई गांवों में है। इससे पहले स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर अमेठी के लोगों का आभार प्रकट किया था. स्मृति ईरानी ने कहा, ‘आपने विकास पर विश्वास जताया और कमल का फूल खिलाया. इसके लिए अमेठी का आभार. अमेठी के लिए एक नई सुबह, एक नया संकल्प किया है. धन्यवाद अमेठी…शत-शत नमन.’