एक हाथ में था सांप और दूसरे में ग्लूकोज!

पुणे समाचार
बीड के सरकारी अस्पताल में उस वक़्त हर कोई सन्न रह गया, जब एक युवक काटने वाले सांप ही लेकर ही अस्पताल चला आया। सांप के चलते पहले तो डॉक्टर उसका इलाज करने के लिए तैयार नहीं हुए, लेकिन युवक की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उन्होंने इलाज शुरू किया। युवक के एक हाथ में सांप था और दूसरे में ग्लूकोज़ की बोतल, जिसने भी यह नज़ारा देखा वह कुछ देर के लिए चौंक गया। युवक का नाम लखन गायकवाड (27), वह बीड शहर के काला हनुमान ठाणा इलाके में रहता है।

लखन शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे के आसपास खुद अस्पताल में भर्ती होने पहुँच गया। जिस सांप ने उसे कटा था, वो उसे भी साथ ले आया। पहले तो डॉक्टर पांच से छह फीट लंबे सांप को देखकर डर गए, लेकिन फिर उन्होंने उसका इलाज शुरू किया। इस बीच, सांप पकड़ने वाले अमित मगर को बुलाया गया, जिसके बाद सांप को वहां से ले जाया जा सका। इलाज के दौरान करीब आधे घंटे तक सांप लखन के हाथ में था।