2019 के चुनाव में भी सोशल मीडिया की होगी अहम भूमिका

भाजपा हाईकमान अमित शाह ने दिए संकेत
पुणे। समाचार ऑनलाइन
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की कड़ी में भाजपा के सोशल मीडिया टीम के प्रतिनिधियों की पुणे में रविवार को एक बैठक संपन्न हुई। इसमें कार्यकर्ताओं में जान फूंकते हुए पार्टी के हाईकमान अमित शाह ने 2019 के चुनाव में भी सोशल मीडिया की भूमिका अहम रहने के संकेत देकर कार्यकर्ताओं को दूने जोश के साथ सक्रिय होने के आदेश दिए। इससे साफ होता है कि इस लोकसभा चुनाव भी भाजपा सोशल मीडिया को पूरी ताकत के साथ इस्तेमाल में लाएगी।

[amazon_link asins=’B073JYDK7P’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3bb6698f-82b2-11e8-91e6-4fea99251a8a’]

लोग कहते हैं कि इन दिनों राहुल गांधी की ताकत बढ़ गई है, मगर भाड़े के टट्टू चेतक को कभी हरा नहीं सकते। इन शब्दों में राहुल गांधी व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि, मुझे पता है मेरे पास सभी चेतक घोड़े हैं जिन्हें किराये के टट्टू से कोई खतरा नहीं है। जिन्हें जनता ने नहीं माना, नहीं स्वीकारा उन्हें सवाल उठाने का कोई हक ही नहीं है। यह बताकर भाजपा हाईकमान ने कांग्रेस, राहुल गांधी समेत विपक्ष पर निशाना साधा और अपने कार्यकर्ताओं को भी विपक्ष की टिप्पणियों का मुंहतोड़ जवाब देने के आदेश दिए।

[amazon_link asins=’B07DS6HXF5′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4f764318-82b2-11e8-bc37-ff7309d03ee7′]

इस बैठक में शामिल एक प्रतिनिधि से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह ने भाजपा के सोशल मीडिया प्रतिनिधियों को चुनाव जीतने के कानमंत्र देने के साथ ही विपक्षी दलों के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने के आदेश दिए। आनेवाले चुनाव के लिए हमें काफी प्लानिंग करने की जरूरत है। इसके लिए सबसे पहले अपने दिमाग से निराशा हटा दें। क्योंकि हमारी सरकार हमेशा से बेहतर रही है। चार सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे लोगों का सर झुका हो।