Solapur Bribe News | सोलापुर के स्लगरवस्ती में आरोपी की मदद करने के बदलने मांगी रिश्वत ; दो पुलिस अधिकारी एसीबी की जाल में फंसे 

सोलापुर (Solapur News), 10 जुलाई : (Solapur Bribe News ) पुलिस स्टेशन (Police Station) में बालू चोरी के मामले में  केस दर्ज (FIR) आरोपी को मदद करने के लिए साढ़े सात लाख रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते स्लगरवस्ती पुलिस स्टेशन (Sluggarvasti Police Station) के पुलिस इंस्पेक्टर सहित  सहायक पुलिस इंस्पेक्टर को एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने रंगेहाथों पकड़ा है।  यह करवाई शुक्रवार की देर रात की गई।  रिश्वत (Bribe) लेने वाले आरोपियों का नाम पुलिस इंस्पेक्टर संपत नारायण पवार (Sampat Narayan Pawar) और सहायक पुलिस इंस्पेक्टर रोहन खंडागले (Rohan Khandagle) (नि – सोलापुर ) है।

स्लगरवस्ती पुलिस स्टेशन (Sluggarvasti Police Station) की सीमा में बालू चोरी मामले में केस दर्ज कराया गया था।  इस अपराध में शामिल आरोपी अपराध (Crime) से सही सलामत बचाने में सहयोग करने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर संपत पवार (Sampat Narayan Pawar) और सहायक पुलिस इंस्पेक्टर रोहन खंडागले (Rohan Khandagle) ने 10 लाख रुपए की रिश्वत (Brib) मांगी थी।  समझौता करके यह रकम साढ़े सात लाख में तय हुआ।

शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत एसीबी (ACB) से कर दी।  एसीबी ने आरोप की पुष्टि करते हुए पुराने पूना नाका छत्रपति संभाजी महाराज चौक में जाल बिछाया और पैसे लेते सहायक पुलिस इंस्पेक्टर रोहन खंडागले (Rohan Khandagale) को  रंगेहाथों पकड़ लिया।  उससे पूछताछ करने के बाद उसने बताया कि स्लगरवस्ती पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर  संपत पवार के कहने पर उसने पैसे लिए है।  इसके बाद  पुलिस (Police) ने संपत पवार को सरकारी विश्रामगृह (government rest house) से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।  दोनों के खिलाफ फौजदार चावड़ी पुलिस स्टेशन (Faujdar Chavadi Police Station) में केस दर्ज (FIR) किया गया है।

पुलिस इंस्पेक्टर संपत पवार स्लगरवस्ती  पुलिस स्टेशन (Police Station) में कार्यभार संभालने के बाद से विवादों में घिरे रहे है।

स्थानीय विधायक से बीच सड़क में विवाद करना, उसने लॉकडाउन में कई नागरिकों और व्यापारियों को परेशान कर पैसा वसूल किया था।

इसके साथ ही निजी साहूकारों पर केस दर्ज करने के साथ उनसे पैसों की भी लेनदेन की थी।

इसे लेकर पुलिस कमिश्नर अंकुश शिंदे Ankush Shinde() से शिकायत किये जाने के बाद भी उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई थी।

इससे संपत पवार का हौसला बढ़ गया था. अब वह रिश्वतखोरी के मामले में पकड़ा गया है।

यह कार्रवाई एसीबी (ACB) के संजीव पाटिल (Sanjeev Patil)  और कविता मुसले (Kavita Musale) ने की है।

 

 

 

Chandrapur News | महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बार मालिक ने की वडेट्टीवार की आरती