Solapur Rural Police | सोलापूर ग्रामीण पुलिस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सन्मान

सोलापुर : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Solapur Rural Police | अवैध शराब के धंधे को जड से खत्म करने के लिए सोलापुर जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक तेजस्‍वी सातपुते ने नये तरीके से ऑपरेशन परिवर्तन चलाया था. इस उपक्रम की संसद में भी प्रशंसा की गई थी. शुक्रवार को विश्‍व नागरिक सेवा दिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सोलापुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिरीष सरदेशपांडे को सम्‍मानित किया गया. (Solapur Rural Police)

 

सोलापुर जिले के ऑपरेशन परिवर्तन उपक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्‍मानित किया गया. सोलापुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक शिरीष सरदेशपांडे ने यह पुरस्‍कार ग्रहण किया. सोलापुर जिले की तत्‍कालीन पुलिस अधीक्षक तेजस्‍वी सातपुते के नेतृत्व में ऑपरेशन परिवर्तन वर्ष 2021-22 में चलाया गया था. उनके इस काम का संज्ञान लेते हुए नागरी सेवा दिन उपक्रम पर प्रधानमंत्री के हाथों सम्‍मानित किया गया.

 

अवैध व्‍यवसाय में शामिल लोगों को इससे बाहर निकालकर सभी आम लोगों की तरह जीवन व्यतीत करने के लिए रोजगार निर्माण पर जोर दिया गया था. इस मुहिम की देश की संसद में काफी प्रशंसा हुई थी. (Solapur Rural Police)

सोलापुर ग्रामीण पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम को पुलिस व्‍यवस्‍था का सहयोग और स्‍थानीय लोगों का साथ मिला. इस वजह से अवैध धंधों में शामिल लोगों को इससे बाहर निकालने में कामयाबी मिली थी. साथ ही ऐसे लोगों का जीवन भी बदल गया. उनके इस कार्य का संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया गया. यह पुरस्‍कार सोलापुर के मौजूदा पुलिस अधीक्षक शिरीष सरदेशपांडे ने स्‍वीकार किया. इस मौके पर सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल भोसले व सहायक फौजदार निलकंठ जाधवर उपस्‍थित थे.

 

Web Title :- Solapur Rural Police | Solapur Rural Police Force felicitated by Prime Minister Narendra Modi

 

इसे भी पढ़ें