उम्र कैद की सजा काट रहे पुलिसकर्मी का बेटा बना पुलिस अधिकारी 

पंढरपूर:   उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व पुलिस कर्मचारी का बेटा रणजीत कोलेकर का पुलिस उपनिरीक्षक पद पर चुनाव हुआ।  रणजीत के पिता धुला कोलेकर ने एक वरिष्ठ के जांच से तंग आकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की हत्या की थी।
धुला कोलेकर ने 9 मई 2002 को वरिष्ठ पुलिस पर गोली चलाया था।  इस में एक पुलिस निरीक्षक की मौत हो गयी और एक उपअधीक्षक साथ ही एक पुलिस कर्मचारी घायल हो गए।  इस मामले में धुला को उम्र कैद की सजा सुनाई गयी।
धुला के लड़के रणजीत कोलेकर ने एमपीएससी परीक्षा में पहली बार में ही सफलता प्राप्त किये। आगे और मेहनत कर रणजीत का सपना क्लास वन अधिकारी बनने का हैं। धुला के जेल में जाते ही पूरा परिवार टूट गया था।  लेकिन उनकी पत्नी ने अनेक तकलीफ का सामना कर लड़के को अच्छा शिक्षा दी।  रणजीत के बड़े भाई ने राहुल ने डीएड करने के बाद घर की जिम्मेदारी संभाली।  जिसके लिए राहुल ने मेडिकल दुकान में काम करना शुरू किया।  ताकि दोनों भाई को उच्च शिक्षा मिल सके जिसके बाद ही रणजीत पुलिस उपनिरीक्षक बना वही दूसरा भाई पुलिस कर्मचारी में भर्ती हुआ।