सोनभद्र मामला : प्रियंका बीएचयू के ट्रामा सेंटर में घायलों से मिलीं

लखनऊ (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को वाराणसी स्थिति बनारस हिंदु विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित ट्रामा सेंटर जाकर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में 17 जुलाई को जमीनी विवाद को लेकर हुए हत्याकांड में घायल हुए लोगों से मिलीं। इसके लिए प्रियंका बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डे पर पहुंचीं। यहां पहुंचते ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और वहां से वह सीधे ट्रामा सेंटर रवाना हो गईं।

हवाईअड्डे पर कांग्रेस नेता अजय राय समेत कई कार्यकर्ता प्रियंका गांधी का स्वागत करने पहुंचे थे।

प्रियंका ने बीएचयू के ट्रामा सेंटर अस्पताल में भर्ती सोनभद्र कांड के घायल लोगों से मुलाकात की।

गौरतलब हो प्रियंका ने बुधवार मामले को लेकर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन पूरा सरकारी अमला सो रहा है।

एडीजी जोन बृज भूषण के मुताबिक उभ्भा गांव में बुधवार को 10 लोगों की हत्या के मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान यज्ञदत्त गुर्जर, उसके भाई धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने यज्ञदत्त समेत 28 नामजद व 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले में अब तक 27 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।