जल्द ही WhatsApp के ‘इस’ फीचर से किया जा सकेगा ‘पेमेंट’, NPCI से मिली ‘हरी झंडी’!

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- भारत सहित पूरी दुनिया में पॉपुलर मैसेजिंग एप WhatsApp के जरिए आप शीघ्र ही पैसे का लेनदेन कर सकेंगे. क्योंकि मैसेजिंग कंपनी WhatsApp जल्द ही भारत में WhatsApp Pay फीचर की शुरुआत करने जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सेवा के लिए WhatsApp Pay को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से लाइसेंस प्राप्त हो गया है. फलस्वरूप अब WhatsApp के माध्यम से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की मदद से लेनदेन संभव हो जाएगा. हालाँकि अभी WhatsApp द्वारा एनपीसीआई से लाइसेंस मिलने संबंधी आधिकारिक की पुष्टि नहीं की गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp इस सेवा पर साल 2018 से अपने बीटा वर्जन पर टेस्टिंग कर रहा है.

WhatsApp ने इस बैंक के साथ मिलाया हाथ

बता दें कि WhatsApp ने इस सेवा के लिए ICICI बैंक से पार्टनरशिप की है. एक बिजनेस रिपोर्ट का कहना है कि WhatsApp Pay का फायदा करीब 1 मिलियन लोग उठा सकेंगे.

गौरतलब है कि भारत में WhatsApp यूजर्स की संख्या लगभग 40 करोड़ से भी अधिक है.

मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर के संदर्भ में कहा था कि अगले छह महीने में WhatsApp Pay का फीचर अपडेट होने जा रहा है. भारत के सहित इंडोनेशिया, मैक्सिको और ब्राजील में भी WhatsApp Pay लॉन्च किया जाएगा.