पुणे में जल्द शुरू होगा सहकार विश्वविद्यालय

पुणे |समाचार ऑनलाइन – शहर में सहकार विश्वविद्यालय के निर्माण की कवायद चल रही है. महाराष्ट्र राज्य को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विद्याधर अनास्कर ने इस बारे में जानकारी देते हुआ कहा कि सहकार क्षेत्र को बचाने की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी बैंकों पर है. इस क्षेत्र में काम करने वाले संस्थानों एवं पदाधिकारियों को समय-समय पर उचित प्रशिक्षण मिलना चाहिए. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुणे में सहकार विश्वविद्यालय की स्थापना की तैयारी चल रही है. अनास्कर के मुताबिक, विश्वविद्यालय के लिए मार्किट यार्ड स्थित भू-विकास बैंक की ज़मीन इस्तेमाल की जाएगी.

ऑडियो क्लिप को लेकर फंसे राकांपा जिलाध्यक्ष, महिला से गालीगलौच का आरोप  

बैंक के पिछले 6 महीने के कामकाज पर प्रकाश डालने के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में  अनास्कर ने कहा कि बैंक ने गत 6 महीनों में व्यापक पैमाने पर विस्तार किया है. हमारा व्यवसाय 40 हजार करोड़ के आंकड़े पर आ गया है. हमारी कोशिश है कि जिला बैंक को मजबूत किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि 2018-2019 के बाद एनपीए में आने वाले जिला बैंकों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. लिहाजा इसका हल तलाशने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं कि नाबार्ड और आरबीआई द्वारा एनपीए की गाइडलाइन में बदलाव किये जा सकें. अनास्कर ने यह भी बताया कि राज्य के 507 नागरी बैंकों के लिए भी राज्य बैंक कई योजनायें शुरू करने जा रहा है.