सीएसएमटी-कानपुर और पुणे-झांसी के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेगी

पुणे : समाचार ऑनलाइन – रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- कानपुर के बीच 12 साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष और पुणे-झांसी के बीच 6 साप्ताहिक सुपरफास्ट  ट्रेनें चलाई जाएंगी. ट्रेन नंबर 04152 साप्ताहिक सुपरफास्ट छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से (प्रत्येक रविवार) 8 दिसंबर से 12 जनवरी तक शाम 4.40 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन रात 8.30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर  04151 साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष कानपुर सेंट्रल से 7 दिसंबर को 11 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन दोपहर 3.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नाशिक रोड, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, इलाहाबाद और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इसी प्रकार पुणे-झांसी साप्ताहिक के भी छह फेरे लगाए जाएंगे.

ट्रेन नंबर 04187 साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष पुणे से 2 जनवरी से 16 जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार को 3.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.00 बजे झांसी पहुंचेगी. तथा ट्रेन नंबर 04188 झांसी से 1 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार को 10.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 9.20 बजे पुणे पहुंचेगी. यह ट्रेन अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, हरदा, इटारसी, भोपाल,विदिशा गंजबासौदा, बीना, ललितपुर और बबीना स्टेशनों पर रुकेगी.

visit : punesamachar.com