श्रीलंका विस्फोट : सुषमा भारतीय उच्चायुक्त के संपर्क में

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा कि वह श्रीलंका में हुए विस्फोटों के मद्देनजर कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के संपर्क में हैं। विस्फोट में तीन चर्चो और तीन होटलों को निशाना बनाया गया है, जिसमें कम से कम 40 लोग मारे गए हैं। मंत्री ने ट्वीट कर कहा, “कोलंबो – मैं कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के लगातार संपर्क में हूं। हम स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।”

कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के आधिकारिक हैंडल ने भी एक ट्वीट में कहा कि वे ‘स्थिति की बारीकी से निगरानी’ कर रहे हैं।” इसने भारतीय नागरिकों को सहायता या जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी प्रदान किए। विस्फोट कोच्चिकाडे के कोटाहेना स्थित सेंट एंथनी चर्च में, काटना के कटुवापिटिया स्थित सेंट सेबेस्टियन चर्च में और तीसरा बाटीकालोआ के जियॉन चर्च में हुआ है, जहां रविवार को ईस्टर की प्रार्थना के लिए सैकड़ों लोग जुटे थे। विस्फोट कोलंबो के फाइव-स्टार होटलों शंगरी-ला, सिनैमन ग्रैंड और किंग्सबरी में भी हुए हैं।