पिंपरी चिंचवड़ परिसर में उत्साह में मनाया जा रहा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 

पिंपरी | समाचार ऑनलाइन

आज पूरा देश भगवान कृष्ण  का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मना रहा है।  आज के दिन कोई तस्वीरें शेयर करेगा तो कोई भगवान कृष्ण के गानों को एक-दूसरे के संग बांटेगा| कोई कृष्ण भक्त मथुरा में जाकर अपने भगवान के दर्शन करेगा तो कोई अपने-अपने घरों के पास मौजूद इस्कॉन में इस जश्न का साक्षी बनेगा।  पिंपरी चिंचवड़ परिसर में भी श्रीकुशन मंदिरो में भक्तो की भीड़ उमड़ी हुई दिख रही है। शहर के कृष्ण मंदिरों में भक्तो ने सुबह से ही भीड़ कर दर्शन लिए।

[amazon_link asins=’B00MIFIKO8,B00MIFJMZE’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’61f52582-af45-11e8-b29f-856ee3b104d6′]

विज्ञापन

 

बता दें इस बार कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की तारीख को लेकर लोगों में काफी असमंजस में हैं। इस बार जन्‍माष्‍टमी दो दिन पड़ रही है क्‍योंकि यह त्‍योहार 2 सितंबर और 3 सितंबर दोनों ही दिन मनाया जाएगा. वहीं, वैष्‍णव कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी 3 सितंबर को है. अब सवाल उठता है कि व्रत किस दिन रखें? जवाब है 2 सितंबर यानी कि पहले दिन वाली जन्माष्टमी मंदिरों और ब्राह्मणों के घर पर मनाई जाती है।  3 सितंबर यानी कि दूसरे दिन वाली जन्माष्टमी वैष्णव सम्प्रदाय के लोग मनाते हैं। इसी प्रकार जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूम धाम से मनाया आज रहा है। शहर में मंदिरो में और लोगो ने अपने घरों में श्रीकृष्ण का जन्म महोत्सव बड़ी धूम से मनाया। आज सुबह से प्राधिकरण के इस्कॉन टेंपल में भक्तो ने भीड़ करते हुयर श्रीकृष्ण के दर्शन लिये। जन्माष्टमी कर पर्व पर श्रीकृष्ण को फूलों से दजया गया है।

विज्ञापन