एसटी बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

पुणे समाचार ऑनलाइन

पुणे में आज (बुधवार) की सुबह पुणे से सातारा मार्ग पर पुराने कात्रज बोगदे के पास एक एसटी बस में अचानक आग लगने की घटना घटी। पुणे के अग्निशामक विभाग के जवान योगेश चव्हाण इस दौरान अपनी ड्युटी पूरी कर घर जा रहे थे, तभी उन्होंने बस में आग लगने की घटना देखी। उन्होंने तुंरत एसटी बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया और बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालना का कार्य किया।
[amazon_link asins=’B07B1B5CVK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d00418d1-c6f0-11e8-a8d9-01e9470dc7b2′]

सुबह 8 बजे के करीब कोथरुड अग्निशामक केंद्र में नाइट ड्युटी करने के बाद वे अपने मूल गांव सातारा टूव्हीलर से जा रहे थे। सातारा अपने घर वे टूव्हीलर पर जा रहे थे। कात्रज पुराने बोगदे के पास पुणे से महाबलेश्वर एसटी बस के केबिन में आग लगने की घटना देखी। चव्हाण ने तुंरत अपने अग्निशामक दल से मदद मांगी। इस दरम्यान भयभीत हुए यात्रियों को तुंरत सुरक्षित बाहर निकाला और सड़क पर पड़ी रेत का इस्तेमाल आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन रेत कम होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आ रही थी, तभी उन्हें ध्यान आया कि एक फोर व्हीलर सामने से आ रही है। उस कार को रुकाकर फायर एक्शिटिंगविशर का इस्तेमाल कर आग को पूरी तरह से बुझा दिया।
[amazon_link asins=’B07CRCPM4T’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d8dad27e-c6f0-11e8-97c8-27d5f6f0d4d1′]

आग के बुझते हुए एसटी ड्राइवर व यात्रियों ने राहत की सांस ली और योगेश चव्हाण को धन्यवाद दिया। इसी समय कात्रज अग्निशामक केंद्र की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी। उन्होंने आगे के काम की जिम्मेदारी ली। आग आखिरकार किस वजह से लगी थी, यह पता नहीं चल सका है।