जिलाधिकारी कार्यालय के सामने लाठीचार्ज; आलंदी रोड पर तनाव

पुणे/पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन
आरक्षण की मांग को लेकर घोषित महाराष्ट्र बंद का असर शाम के बाद भी कायम नजर आ रहा है। पुणे में जिलाधिकारी कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद देर शाम प्रदर्शनकारी पुनः उग्र हो उठे। बढ़ते तनाव के चलते पुलिस ने बल का प्रयोग किया और लाठीचार्ज करटे हुए 40 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। इस लाठीचार्ज में दो प्रदर्शनकारी चोटिल होने की भी खबर है। यहां आलन्दी रोड पर चोविसावाड़ी फाटा पर वाहनों पर पथराव के चलते भोसरी की ओर जानेवाली यातायात रोक दी गई है।
महाराष्ट्र बन्द का आज व्यापक असर हर तरफ नजर आया। पिंपरी चिंचवड़ में जहां दिनभर शांति पूर्ण माहौल में आंदोलन जारी रहा वहीं शाम को जगह जगह प्रदर्शनकारी उग्र होने की खबर है। आकुर्दी, निगड़ी, प्राधिकरण, वाकड़ समेत कई हिस्सों में शाम को खुली दुकानों को जबरन बन्द कराये जाने की खबर मिल रही है। चोविसावाड़ी फाटा पर रात पौने नौ बजे के करीब प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ ने रास्ते से जा रहे वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। इसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हें समझाने के साथ ही भोसरी की ओर जाने वाली यातायात मोड़ दी है।
शाम को जहाँ आंदोलन के बाद जनजीवन सामान्य होने की उम्मीद थी, वहीं पथराव, तोड़फोड़ की घटनाओं ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया। पुणे के जिलाधिकारी कार्यालय में दोपहर को तोड़फोड़ के बाद देर शाम सात बजे के बाद पुनः प्रदर्शनकारियों की भीड़ अचानक से उग्र हो गई। उस पर काबू पाने और आंदोलन वापस लेने के लिहाज से की जा रही हर कोशिश नाकाम होता देख पुलिस ने बल का प्रयोग किया। हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया गया, इसमें दो लोगों के चोटिल होने की खबर है। पुलिस ने यहां से तकरीबन 40 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिए जाने की खबर है।