50 हज़ार रुपए लगाकर शुरू करें ये आसान बिज़नेस, सरकार देगी 90 फीसदी तक लोन 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – पिछले कुछ वर्षों में बैटरी वाटर की डिमांड लगातार बढ़ी है । वाहनों और इन्वर्टर में लगी बैटरियो में कुछ महीनों के अंतराल में पानी डालने की जरुरत होती है । यह पानी अलग- अलग तरह का होता है । यह बैटरी वाटर ऑटोमोबाइल मार्किट के अलावा लगभग हर रेसिडेंशियल मार्किट में बिकता है । अगर आप भी कोई ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, जिसे लगाने में ज्यादा पैसा खर्च होता है तो आप बैटरी वाटर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा सकते हैं ।
खुद का 50 हज़ार रुपए लगाए 
प्रधानमंत्री इम्प्लोमेंट जनरेशन प्रोग्राम के तहत इस कारोबार को शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी। अगर आपके पास सिर्फ 50 हज़ार रुपए हैं तो आप बैटरी वाटर प्लांट लगा सकते हैं, क्योकि इस पुरे प्रोजेट्स की कोस्ट 4. 70 लाख रुपए है । इसके लिए 90% लोन केंद्र सरकार दवारा दिया जाता है ।
कारोबार का लेखा-जोखा 
बैटरी वाटर प्लांट शुरू करने के लिए हॉट एयर ब्लॉवर, प्लास्टिक ड्रम, वाटर लिफ्टिंग पंप, हार्डनेस टेस्टिंग किट, पीएच मीटर, सेमीऑटोमेटिक फिलिंग मशीन, 1 एचपी मोटर, क्वीलिटी कण्ट्रोल इक्वीपमेंट इन सारे सामान पर लगभग 2. 25 लाख रुपए आपको खर्च करना पड़ेगा। जबकि आपको लगभग 2. 45  लाख रुपए की वर्किंग कैपिटल की जरुरत पड़ेगी। जिससे आपका प्रोजेक्ट कोस्ट 4. 70 लाख रुपए हो जाएगा।
इतनी होगी आपकी कमाई 
प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोजेट शुरू होने के बाद एक साल के दौरान आपको लगभग 9 लाख रुपए दस रॉ-मेटेरियल की जरुरत पड़ेगी। इस तरह आपकी कोस्ट ऑफ प्रोडक्शन 14. 70 लाख रुपए हो जाएगी। एक साल में आप 250 किलो बैटरी वाटर का प्रोडक्शन करेंगे और इसे बेचकर आपको 16 लाख रुपए मिलेंगे। इससे आपको लगभग 1. 29 लाख रुपए की इनकम होगी।
25% तक सब्सिडी मिलेगी 
अगर आप इस प्रोग्राम के तहत लोन लेते हैं तो आपको 25% तक सब्सिडी भी मिलती है । शहरी क्षेत्रों में 15% और ग्रामीण क्षेत्रों में 25% सब्सिडी दी जाती है, जबकि स्पेशल कैटेगिरी के लोगों को 25 व 35% सब्सिडी मिलती है ।