स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पीओ मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी किया

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पीओ मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने मेन्स की परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पीओ के पदों पर मेन्स की परीक्षा 4 अगस्त को आयोजित की थी। जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा में सफलता हासिल की है, उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिलेगा। पीओ के लिए इंटरव्यू 24 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच होंगे। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड 31अगस्त तक जारी किए जा सकते हैं। एसबीआई पीओ रिक्रूटमेंट का फाइनल रिजल्ट 1 नवंबर को जारी किया जाएगा।
 [amazon_link asins=’B01HQ4O20G’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’422a4d1d-aaae-11e8-a803-8daa73a7e8e2′]
ऐसे करें चेक अपना रिजल्ट
एसबीआई पीओ की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर दिए गए करियर के टैब पर क्लिक करें। जिससे एक नया पेज खुलेगा, अब Probationary Officers recruitment Link के लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सबमिट कर दें। आपका रिजल्ट आपकी सक्रीन पर आ जाएगा, आप इसका प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।