यूनियन प्रतिनिधियों का राज्यस्तरीय सम्मेलन

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – श्रमिकों के मसलों की ओर सरकार का ध्यानाकर्षित करने के लिहाज से राष्ट्रीय श्रमिक आघाडी (भारतीय जनता पार्टी प्रणित) संगठन के राज्यभर के प्रमुख यूनियन प्रतिनिधियों का राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को पिंपरी संत तुकाराम नगर स्थित आचार्य अत्रे रँगमन्दिर में शाम साढ़े पांच बजे होनेवाले इस सम्मेलन के प्रमुख मार्गदर्शक भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल हैं। सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष भाजपा के पिंपरी चिंचवड शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप हैं और कार्यक्रम की अध्यक्षता पुणे के सांसद गिरीश बापट करेंगे।
शुक्रवार को इस सम्मेलन के आयोजन की घोषणा राष्ट्रीय श्रमिक आघाडी के अध्यक्ष यशवंत भोसले ने एक पत्रकार वार्ता में की। इस मौके पर स्वानंद राजपाठक, मधुकरराव काटे, सोमनाथ विरकर, दिनेश पाटील, महेंद्र बावीस्कर, अमोल घोरपडे, करण भालेकर, क-ष्णा शिकरे आदि श्रमिक नेता उपस्थित थे। इस श्रमिक सम्मेलन में पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल, पिंपरी चिंचवड की महापौर उषा ढोरे, सांसद अमर साबले, विधायक महेश लांडगे, एड. सचिन पटवर्धन, सभागृह नेता एकनाथ पवार, सदाशिव खाडे, उपमहापौर तुषार हिंगे, स्थायी समिति सभापति विलास मडेगिरी प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगें।
इस श्रमिक सम्मेलन में मजदूरों के लंबित मसले, उनके अधिकार, श्रमिकों का भविष्य, स्थायी सेवा, औद्योगिक, मजदूर न्यायालय में प्रलंबित मामले, न्यायालय के आदेश की उलाहना, मजदूर आंदोलन की हो रही बदनामी जैसे कई मसलों पर चर्चा की जाएगी और उन्हें सुलझाने को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षित किया जायेगा। यशवंत भोसले ने बताया कि इस सम्मेलन में मुंबई, ठाणे, पुणे, वसई, नासिक, नागपूर, चंद्रपूर, जलगांव, पंढरपूर, तुलजापूर, उस्मानाबाद, सावंतवाडी, कणकवली, रत्नागिरी, चिपलूण, अकोला, सातारा, सांगली, सोलापूर, कोल्हापूर, धुले, नांदेड, बीड, उस्मानाबाद आदि जिलों के मजदूर प्रतिनिधि शामिल होंगे।