स्टीव स्मिथ का बड़ा खुलासा : बताया गर्दन पर गेंद लगने के बाद क्या हुआ था

लीड्स : समाचार एजेंसी – ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ गर्दन पर लगे चोट के बाद अभी पूरी तरह ठीक है। बता दें कि एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद उनकी गर्दन पर लगी। जिसके बाद वह मैदान पर ही गिर गए थे। बाद में उन्हें मैदान के बाहर ले जाया गया। इस पर अब स्टीव स्मिथ ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि गेंद गर्दन पर लगने के बाद उन्हें कैसा लगा, वह क्या महसूस कर रहे थे।

एक विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्मिथ ने बताया कि ‘मेरे दिमाग में कुछ चीजें चल रही थीं। खासकर जब मुझे गेंद लगी तो मेरे दिमाग में अतीत छा गया था। आप समझ गए होंगे मेरा क्या मतलब है.. कुछ साल पहले की बात याद आ गई थी।’ इसका मतलब स्मिथ ह्यूज को याद कर रहे थे। मैच के दौरान ह्यूज के सिर में लगी गेंद वाले हादसे से था जिसमें ह्यूज अपनी जान गंवा बैठे थे। 2014 में आस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में न्यूज साउथ वेल्स और साउथ आस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में यह हादसा हुआ था।

पूर्व कप्तान ने कहा कि ‘यह शायद पहली चीज थी जो मेरे दिमाग में आई थी। इसके बाद मैंने सोचा कि मैं ठीक हूं।’ आगे स्मिथ ने कहा की ‘मैं थोड़ा दुखी हुआ था लेकिन बाकी पूरे दिन में ठीक रहा। मैं अच्छा महसूस कर रहा था और मैंने अपने सभी टेस्ट पास कर लिए थे। मैं बल्लेबाजी भी करने गया था लेकिन देर शाम को मुझे कुछ हुआ।’ स्मिथ ने बताया कि ‘जब डॉक्टर ने मुझसे पूछा कि मुझे कैसा महसूस हो रहा है तो मैंने कहा कि मुझे लग रहा है कि मैंने छह बीयर पी ली हैं। मुझे इस तरह की भावनाएं आ रही थीं और इन्हीं के साथ मैं कुछ दिनों तक रहा।’

स्मिथ स्टेमगार्ड नहीं पहनेंगे –
स्मिथ ने कहा कि वह स्टेमगार्ड नहीं पहनेंगे। उन्होंने कहा कि ‘मैंने पहले स्टेमगार्ड पहने हैं और एक दिन पहले जब मैं नेट्स में बल्लेबाजी कर रहा था तब भी मैंने इनका उपयोग किया था। मुझे लगा कि मेरे दिल की धड़कन सीधे 30 से 40 तक बढ़ गई। मुझे उन्हें पहन कर कुछ कसा हुआ महसूस होता है।’

स्मिथ को कब लगी थी गेंद –
लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन स्मिथ जब 80 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब इंग्लैंड के आर्चर की गेंद स्मिथ के कान के नीचे गर्दन पर लगी थी और वह मैदान पर गिर पड़े थे। कुछ देर के लिए वह बाहर भी गए थे। जब वह वापस आए तो अपने खाते में उन्होंने 12 रनों का इजाफा किया।