शेयर बाजार में सातवें सत्र में गिरावट जारी

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – घरेलू शेयर बाजार पर लगातार सातवें दिन शुक्रवार को गिरावट जारी रही। हालांकि शुरूआती कारोबार के दैरान सेंसेक्स और निफ्टी में उतार चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9.340 बजे सेंसेक्स 46.86 अंकों की गिरावट के साथ 37,784.12 पर बना हुआ था। निफ्टी भी 11.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,240.20 पर कारोबार कर रहा था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से तकरीबन सपाट 37,831.36 पर खुला और 37,888.36 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 37,690.47रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 11,247.75 पर खुला और 11,267.75 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 11,210.05 रहा।