शेयर बाजारों में 213 अंकों की तेजी

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – देश का अंतरिम बजट पेश होने के बाद शुक्रवार को शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 212.74 अंकों की तेजी के साथ 36,469.43 पर और निफ्टी 62.70 अंकों की तेजी के साथ 10,893.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.05 अंकों की तेजी के साथ 36,311.74 पर खुला और 212.74 अंकों या 0.59 फीसदी तेजी के साथ 36,469.43 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,778.14 के ऊपरी स्तर और 36,221.32 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 81.29 अंकों की तेजी के साथ 14,641.38 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 24.23 अंकों की तेजी के साथ 13,950.45 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.4 अंकों की तेजी के साथ 10,851.35 पर खुला और 62.70 अंकों या 0.58 फीसदी तेजी के साथ 10,893.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,983.45 के ऊपरी और 10,813.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में 15 में तेजी रही, जिसमें वाहन (2.65 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.77 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (1.14 फीसदी), रियल्टी (1.33 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.11 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई के चार सेक्टरों -धातु (3.80 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.76 फीसदी), बैंकिंग (1.04 फीसदी) और वित्त (0.06 फीसदी) शामिल हैं।