चोरी हुए टॉयलेट बरामद; चोर अब तक नदारद

चॉल में इस्तेमाल हो रहा था मनपा का चुराया गया टॉयलेट

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

स्मार्ट सिटी में शामिल पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा ताथवड़े में लोगों की सुविधा हेतु लगाए 10 मोबाइल टॉयलेट के चोरी की घटना ने खलबली मचा दी है। बीते दिन चोरी हुए टॉयलेट इसी इलाके की सोनवणे बस्ती में रही गुजर चॉल के पीछे पाए गए। इन टॉयलेट्स को चुराने के बाद इस्तेमाल में भी लाया जा रहा था, यह जानकारी भी सामने आई है। हिंजवड़ी पुलिस ने इन टॉयलेट को बरामद कर लिया है, हांलाकि इनकी चोरी किसने की? इसका कोई पता नहीं चल सका है।

आमतौर पर चोर ऐसी चीजों पर हाथ साफ करते हैं, जिन्हें तलाश करना मुश्किल होता है। जैसे गहने चुराकर उन्हें गला देते हैं। मगर सप्ताह भर पूर्व पिंपरी चिंचवड़ की इस घटना में चोरों ने मनपा के 10 मोबाइल टॉयलेट ही चुरा लिए, जिन्हें स्वच्छ भारत अभियान के तहत हिंजवड़ी के पास ताथवड़े में कात्रज- देहरोड बायपास वे पर रखा गया था। इतने बड़े टॉयलेट को ले जाते हुए उन्हें किसी ने नहीं देखा। चोरों ने सभी मोबाइल टॉयलेट को चुराकर पुलिस के सामने चुनौती पेश की है। हिंजवड़ी पुलिस टॉयलेट चोरों की तलाश करने में जुटी है।

रविवार को मनपा के सफाई कर्मचारी सोनवणे बस्ती में सेफ़्टी टैंक की सफाई के लिए गए थे, तब उन्हें गुजर चॉल के पीछे चोरी हुए टॉयलेट नजर आए। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को और अधिकारियों ने हिंजवड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी टॉयलेट बरामद कर लिए हैं। इन टॉयलेट को इलाके में इस्तेमाल भी किया जा रहा था, यह भी सामने आया है। मनपा के सह आयुक्त दिलीप गावड़े ने इस जानकारी की पुष्टि करते हुए कहा कि, कानूनी कार्रवाई के बाद चोरी है टॉयलेट मनपा को सौंपे जाएंगे, ऐसा पुलिस ने बताया।

You may have missed