अब यहां मंडरा रहा है तूफान का खतरा

लखनऊ:

उत्तर भारत में कहर बरपाने वाले तूफान का खतरा अभी टला नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक मौसम ख़राब रहने की चेतावनी दी है। अलर्ट के मुताबिक दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड समेत देश के कई इलाकों में तूफान की आशंका जताई गई है। पश्चिमी राजस्थान में फिर धूल भरी आंधी चल सकती है। गौरतलब है कि बुधवार देर रात आए तूफान यूपी और राजस्थान में बड़ी तबाही मचाई थी। इस तूफान की चपेट में आकर अबतक 129 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा करीब 200 लोग घायल भी हुए हैं।

अगले पांच दिन भारी

नए अलर्ट के मुताबिक, 4 मई से लेकर 8 मई तक देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ख़राब रह सकता है। दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार,झारखंड, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल,सिक्किम, और ओडिशा में तूफान की आशंका है। नगालैंड, मणिपुर,मिजोरम, त्रिपुरा और साउथ कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी भी है। साथ ही पश्चिमी राजस्थान पर एक बार फिर धूल भरी आंधी का खतरा मंडरा रहा है।