दीपावली की रात लोक गायक छैला बिहारी के घर फायरिंग

खगड़िया | समाचार एजेंसी – बुधवार की रात करीब डेढ़ दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने गोगरी के पौरा स्तिथ लोक गायक छैला बिहारी के घर पर फायरिंग कर दहशत फैला दिया. परिजनों का आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. कितनी की लूटपाट हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है. घटनास्थल से एक खोखा व मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ठाणे में एक लॉटरी दुकान में लगी भीषण आग 

बताया गया कि दीपावली पर्व को लेकर घर के सभी लोग जगे हुए थे. घर पर फायरिंग होते देख परिवार के लोग पड़ोस के यहाँ छिप गए. छैला बिहारी के छोटे भाई सुशील बिहारी ने बताया कि बदमाशों ने घर में घुसकर पहले लूटपाट शुरू की. विरोध करने पर मारपीट किया. फिर दहशत फ़ैलाने के उद्देश्य से अंधाधुंध फायरिंग किया.

उन्होंने ने बताया कि मनरेगा योजना में बगैर काम कराये ही अवैध ढंग से लाखों की निकासी की शिकायत डीएम से की थी. आशंका है कि इसी के गुस्से में आकर घटना को अंजाम दिया गया. सुशील का कहना है कि बदमाश उन्हें ही मारने आया था. लेकिन मारपीट के बाद वह किसी तरह जान बचाकर भाग गए.

नरेंद्र मोदी वाराणसी को 1, 572 करोड़ रुपए की सड़क परियोजना का तोहफा देंगे 

इस घटना की खबर मिलते ही पौरा ओपी अध्यक्ष महेशलाल राम सशत्र बलों के साथ पहुंच कर घटनास्थल से खोखा एवं एक मोबाइल बरामद किया है. एसडीपीओ पीके झा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायगी.