चिखली में तोड़फोड़ से दहशत मचानेवालों पर शिकंजा

पिंपरी। पुणे समाचार आॅनलाइन – ऐन दीवाली पर लक्ष्मीपूजन की रात पिंपरी चिंचवड शहर के चिखली इलाके में तब दहशत फैल गई जब एक 10 से 15 दहशतगर्दों की भीड़ ने हाथों में डंडे, रॉड आदि से वाहनों में तोड़फोड़ मचाते हुए आतंक मचाया। इस वारदात में तीन से चार चौपहिया और दोपहिये वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। चिखली पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर 10 दहशतगर्दों पर शिकंजा कस लिया है।

मामला चिखली मोरे बस्ती को विवेकानंद सोसाइटी के है। बुधवार को बड़ी दीवाली यानी लक्ष्मीपूजन का दिन था। लोग पूजा अर्चना निपटाकर दीवाली की खुशी और पटाखों की आतिशबाजी के बाद सोने की तैयारियों में थे। तब रात 11 बजे के करीब अचानक एक 10 से 15 गुंडों का झुंड सोसाइटी इलाके में आ धमका। हाथों में डंडे, रॉड लिए इस झुंड ने बाहर खडे वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए आतंक मचाया और यहां से भाग निकले। इसमें तीन से चार चौपहिया और दोपहिये वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया है।

 

ठाणे में एक लॉटरी दुकान में लगी भीषण आग

वारदात की खबर पाकर चिखली पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों से जानकारी और सीसीटीवी फुटेज हासिल कर दहशत फैलाने वालों की खोजबीन शुरू की। इस मामले में रातोंरात 10 गिरफ्तारियां की गई। चिखली थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ विवेक मुगलीकर ने बताया कि, लड़कों के एक गुट के आपसी झगड़े के चलते यह घटना घटी है। अब तक 10 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। ऐन दीवाली के त्यौहार पर हुई इस वारदात से इलाके में ख़ौफ़ और आक्रोश व्याप्त है। पिंपरी चिंचवड में अपराधियों के बेख़ौफ़ होकर घूमने और पुलिस का उनपर कोई जोर नहीं रहने की बात फिर एक बार साबित हुई है। इन शब्दों में स्थानीय नगरसेवक और विपक्ष के नेता दत्ता साने ने नाराजगी जताई है।