नरेंद्र मोदी वाराणसी को 1, 572 करोड़ रुपए की सड़क परियोजना का तोहफा देंगे

वाराणसी | समाचार एजेंसी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 12 नवम्बर, को अपने लोकसभा निर्वाचन इलाके में 1571. 95 करोड़ रुपए की लागत से बनी दो राज्यमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसी दिन वह वाराणसी में गंगा नदी पर बने अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. केंद्रीय सड़क एवं राज्यमार्ग मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी में बनी इन राष्ट्रीय राज्यमार्ग की परियोजनाओं का निर्माण राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण की भारतमाला परियोजना के तहत किया गया है. इनमे 16. 55 किलोमीटर की वाराणसी रिंग रोड परियोजना का पहला चरण है. इसे 759. 59 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है. इसके आलावा वाराणसी-बाबतपुर हवाई अड्डे को शहर से जोड़ने वाली 17. 25 किलोमीटर की सड़क को भी 829. 59 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है.

ठाणे में एक लॉटरी दुकान में लगी भीषण आग 

हवाई अड्डा जाने में लगेगा काम समय
वाराणसी शहर से बाबतपुर हवाईअड्डा को जोड़ने वाली सड़क से जौनपुर, सुल्तानपुर और लखनऊ तक की यात्रा सुगम हो जायगी. इस मार्ग में पड़ने वाले हरहुआ में एक फ्लाईओवर और तरना में एक रोड ओवर ब्रिज बनवाया गया, ताकि वाराणसी से हवाई अड्डा जाने में कम से कम समय लगे. इससे बनारस घूमने आने वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को आसानी होगी.