मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड : ब्रजेश समेत15 आरोपियों के खाते फिर से खंगाले जा रहे

मुजफ्फरपुर |समाचार ऑनलाइन – बालिका गृह कांड के आरोपितों के बैंक खातों को सीबीआई दोबारा खंगाल रही है। इसके अलावा उनकी आय के अन्य स्रोतों को भी ढूंढ़ा जा रहा है। सीबीआई इसके लिए आयकर विभाग की मदद ले रही है। हालांकि, सीबीआई या आयकर विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। यह जांच-पड़ताल अति गोपनीय तरीके से की जा रही है।

बालिका गृह कांड के किंगपिन ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय में धनशोधन को लेकर एफआईआर हो चुकी है। साथ ही प्रवर्तन निदेशालय छानबीन में भी जुटा है। इससे पूर्व 2.5 करोड़ रुपये की संपति जब्त करने की अनुशंसा विभाग ने की थी। इसकी भी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।

CBI विवाद: आलोक वर्मा के खिलाफ जांच के लिए CVC को डॉक्यूमेंट्स सौंपेगी CBI

वहीं, सीबीआई को आशंका है कि बालिका गृह में कार्यरत या उससे किसी तरह से जुड़े निजी या सरकारी कर्मचारियों ने भी अवैध संपत्ति अर्जित की होगी। इसे लेकर सीबीआई की टीम दोबारा ब्रजेश के अलावा जेल में बंद अन्य 15 आरोपितों के बैंक खातों को खंगाली रही है। ब्रजेश ठाकुर को सीबीआई जल्द दूसरे राज्य में जल्द शिफ्ट करेगी। इसके लिए कागजात तैयार किये जा रहे हैं। बताया जाता है भागलपुर विशेष कारा में बंद ब्रजेश को सीबीआई गुपचुप तरीके से संभवत: दिल्ली या महाराष्ट्र के एक सेंट्रल जेल में शिफ्ट करेगी। मालूम हो कि सीबीआई की अनुशंसा पर मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल से रातोंरात भागलपुर विशेष कारा में शिफ्ट किया गया था।