यात्रियों के लिए मौत का कुआँ है देश की सड़के 

बस्ती | समाचार ऑनलाइन

यूपी के बस्ती जिले में आज एक सड़क हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई और दो  गंभीर रूप से घायल है। हादसा आज सुबह हुआ जब एक बस हाईवे पर बंद पड़ गई और बस को धक्का लगाने के लिए यात्री बस से उतरे। उसी दौरान तेज़ रफ़्तार से आती हुई एक ट्रक ने सभी को कुचल डाला।

[amazon_link asins=’B013BILLNC,B00HT06T54,B01N6CA3JN’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’33158873-c543-11e8-9bf1-b3bbf743ff8a’]

इस हादसे में बस कंडक्टर की भी मौत हो गई, जबकि बस का ड्राइवर मौके पर ही वहां से भाग गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। मृतकों में बस्ती माधोपुर के निवासी राम प्रकाश, संतकबीरनगर के रमेश कुमार और लालजी यादव, इलाहाबाद के दुर्गाप्रसाद पाण्डेय, सिद्धार्थनगर के प्रदीप कुमार, इंजीनियरिंग के छात्र रमेश कुमार के रूप में हुई है। कहा जा रहा है की मृत व्यक्तियों में से 4 छात्र थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बस इलाहाबाद से बस्ती की ओर आ रही थी। भोर में करीब 3-4 बजे के लगभग बस हाईवे पड़ ख़राब हो गई। बस स्टार्ट नही होने पर बस  यात्री बस को धक्का देने बस से उतरे। उसी दौरान एक ट्रक ने सभी को कुचल दिया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।