भंडारा अस्पताल दुर्घटना के दोषियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई :  उपमुख्यमंत्री अजित पवार

भंडारा : ऑनलाइन टीम – महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने की वजह से 10 नवजातों की मौत हो गई है। यह आग शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात में लगी। अस्पताल के न्यू बोर्न नेटल वार्ड में 17 नवजात को रखा गया था। इस घटना में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से बात की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर और पुलिस कप्तान से भी बात की। उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश भी दिए हैं।

इस बीच अब राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भंडारा जिला अस्पताल में हुई घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा ‘यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। इस घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस तरह के हादसे फिर से न हो इसके लिए पवार ने राज्य के अन्य अस्पतालों में चाइल्ड केयर यूनिटों के तत्काल ऑडिट करने का आदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जिला प्रशासन के साथ विचार-विमर्श किया है। निगरानी में बच्चों के इलाज के लिए अस्पताल की सेवाएं फिर से शुरू करने का निर्देश दिए है।