बच्ची ने पकड़ी आईफ़ोन की जिद, तो पेरेंट्स ने थमा दी शर्तों की लिस्ट

कुआलालम्पुर : समाचार ऑनलाइन – मोबाइल फ़ोन का क्रेज़ बच्चों में भी कम नहीं हैं। लगभग सभी उम्र के बच्चे आजकल हाथों में मोबाइल फ़ोन पकड़े नज़र आ जाते हैं और बच्चों की जिद के बाद पेरेंट्स भी घुटने टेक देते हैं। पेरेंट्स भले ही बच्चों को उनके मनोरंजन, गेम खेलने, गाने सुनने आदि के लिए फ़ोन देते हों, लेकिन इसका गलत उपयोग भी किसी से छिपा नहीं है। मलेशिया के कुआलालम्पुर में भी फ़ोन के लिए जिद का एक मामला सामने आया है, हालांकि यहां बच्ची की इस जिद को पूरा करने के लिए उसके पेरेंट्स ने शर्तों की लंबी-चौड़ी लिस्ट थमा दी है। वैसे ये बात अलग है कि बच्ची ने एक ही झटके में उन सभी शर्तों को मान भी लिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची ने अपने क्लास में अपने दोस्तों के पास स्मार्टफोन देखा तो उसने अपने पेरेंट्स से आईफ़ोन दिलाने की जिद की। बच्ची की उम्र 10 साल है इसलिए माता-पिता ने फ़ोन दिलाने से साफ इनकार कर दिया, लेकिन बच्ची जिद पर अड़ गई और उदास रहने लगी। माता-पिता को अपनी लाडली का उदास चेहरा देखा नहीं जा रहा थाइसलिए काफी सोच विचार के बाद उन्होंने एक फैसला लिया।

उन्होंने बच्ची को स्मार्टफोन दिलाने के साथ-साथ उसके सामने कई शर्तों वाली लिस्ट रख दी। उनका कहना था कि अगर वह इन शर्तों को मान ले तो उन्हें फोन का इस्तेमाल करने दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि एक भी शर्त तोड़ी, तो फोन वापस ले लिया जाएगा।