क्लास में कपड़े उतारकर तलाशी लिए जाने पर छात्र ने की आत्महत्या

रायपुर : समाचार ऑनलाइन – छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने की घटना सामने आयी है। दरअसल 10वीं क्लास के एक छात्र परीक्षा दे रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, ये छात्र जब एग्जाम दे रहा था तो परीक्षा के निरीक्षण अधिकारी उस दौरान चेकिंग करने आ गए और उस छात्र की भी चेकिंग की।

परीक्षा निरीक्षण अधिकारी ने उस छात्र के कपड़े उतारकर तलाशी ली। बोर्ड एग्जाम के दौरान कपड़े उतारकर तलाशी लिए जाने से वो छात्र बेहद सदमे में चला गया और बाद में उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया। 10 वीं के छात्र एक तरह से बच्चे ही होते है। वो बेहद संवेदनशील होते हैं और किसी भी बात को दिल से लगा लेते हैं इस मामले में भी ऐसा ही लग रहा है कि शायद बोर्ड परीक्षा के दौरान पूरी क्लास में कपड़े उतरकर जामा तलाशी लेने से उसे बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा होगा इसलिए उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा।

इस पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी रवि मित्तल का कहना है कि हम घटना की जांच करेंगे, यह निंदनीय है। छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।