एमपीएससी की परीक्षा में नाकाम छात्र ने लगाई नदी में छलांग

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – एमपीएससी (महाराष्ट्र पब्लिक सर्विसेज कमीशन) की परीक्षा में नाकाम होने पर एक 28 साल के छात्र ने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। पुणे जिले के खेड़ तालुका स्थित राजगुरुनगर में यह घटना सामने आई है। मृत छात्र का नाम रुपेश विष्णू बोऱ्हाडे है। उसने अपनी पीठ पर बैग जिसमें शैक्षिक कागजात के साथ तकरीबन दस किलो वजन का बड़ा पत्थर बांधकर भीमा नदी पर केदारेश्वर कैनाल में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। रुपेश भाजपा के शहर अध्यक्ष विष्णुपंत शिवराम बोऱ्हाडे (निवासी तिन्हेवाडी रोड, राजगुरुनगर, खेड़, पुणे ) का पुत्र है। बहरहाल उसकी बैग में पत्थर मिलने से यह मामला खुदकुशी का है या हत्या का? यह भ्रम पैदा हो गया है। उसके पिता की शिकायत पर खेड़ पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रुपेश बोऱ्हाडे गत तीन सालों से एमपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। कुुुछ दिन पहले वह परीक्षा की तैयारी के साथ चाकण एमआयडीसी की एक कंपनी में नौकरी भी कर रहा था। हालांकि परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा समय मिले इसके लिए उसने नौकरी भी छोड़ दी। पढाई के लिए वह पुणे आ गया था। तीन चार माह पहले उसने एमपीएसी की परीक्षा दी थी जिसका हाल में रिजल्ट लगा था। इसमें वह फेल हो गया था जिसके चलते वह काफ़ी निराश था। इन दिनों वह पढ़ाई के लिए शिरूर तालुका के रांजणगाव में रह रहा था। आज सुुबह दस बजे के करीब भीमा नदी पर केदारेश्वर बांध के नदी पाट में उसकी लाश पाए जाने से खलबली मच गई है। जेब में से मिले पासपोर्ट से उसकी शिनाख्त हुई है। उसकी बैग में उसके शैक्षिक कागजात व पुस्तकों के अलावा करीबन दस किलो वजन का एक बड़ा पत्थर भी मिला है।