सड़क पर फिर फेंका दूध, किसानों की हड़ताल छह दिन बाद भी जारी

वर्धा – पुणे समाचार

देश के सात राज्यों में जारी किसान हड़ताल का छह दिन बाद भी जारी हैं। वर्धा शहर के आर्वी तालुका में ग्रामीण इलांको में किसानों ने जमकर विरोध करते हुए रास्तों पर उतरे।  परसोडी टेंभरी गांव के किसानों ने सरकार के विरोध में सड़क पर दूध फेंक कर विरोध जताया।किसानों ने कहा कि जब तक किसानों की आवाज पर सरकार कोई कदम नहीं उठाती है। किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।

अपनी मांगों को लेकर महाराष्ट्र समेत देश के 7 राज्यों के किसान 1 जून से आंदोलन पर हैं। राष्ट्रीय किसान महासंघ ने 130 संगठनों के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ 10 दिवसीय आंदोलन का आह्वान किया है। इस बीच आक्रोशित किसानों ने शहरी इलाकों समेत ग्रामीण परिसरों में दूध की आपूर्ति बंद कर दिया है। इतना ही नहीं सड़कों पर फलों और सब्जियों को फेंक कर अपना विरोध जताया है।