बिजली गिरने से मृत हुए तीन लोगों के वारिसों को चार-चार लाख की मदद मिली

वडगांव मावल : समाचार ऑनलाइन – मावल तहसील के कचरेवाड़ी और नेसावे गांव में 4 नवंबर को हुई बेमौसम बारिश के दौरान गिरी बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। तीनों मृतकों के परिवारों के वारिसों को सरकार की तरफ से चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। मावल के विधायक बाला भेगड़े के हाथों मंगलवार को चेक का वितरण किया गया।
इस घटना में सुनंदा भाऊ कचरे (उम्र 38 वर्ष, नि. कचरेवाड़ी), खंडू धोंडू शिरसाठ (उम्र 55 वर्ष) व शोभा अंकुश शिरसाठ (उम्र 35 वर्ष, दोनों नि. नेसावे, तहसील – मावल) की मौत हो गई थी।
रविवार 4 नवंबर की शाम साढ़े पांच बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला और बारिश शुरू हो गई। मानसून की लौटती बारिश के कारण खेत में काम कर रहे कचरेवाड़ी व नेसावे के किसानों पर बिजली गिरी। इस घटना में तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से मावल तहसील में हलचल मच गई। घटना के बाद तहसीलदार रणजीत देसाई की टीम के साथ विधायक बाला भेगडे और पूर्व उपनगराध्यक्ष सुनील शेलके ने दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। परिवारों को भारी नुकसान हुआ था। यह देखते हुए विधायक बाला भेगडे ने मदद दिलाने हेतु पहल की।
उनकी पहल पर महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मृतकों के परिवारों के वारिस भाऊ रघु कचरे, बारकाबाई धोंडू शिरसाठ और अंकुश मारुति शिरसाठ में से प्रत्येक को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद का चेक दिया गया है। इस संबंध में विधायक बाला भेगडे ने कहा कि नैसर्गिक आपदा में किसी व्यक्‍ति की मौत होने पर तत्काल इसकी जानकारी सरकार को दें। मृतक के परिवार के वारिस को तत्काल आर्थिक मदद मिलेगी। परिवारों के वारिस को मदद देने के लिए विधायक बाला भेगड़े, सभापति गुलाबराव म्हालसकर, नायब तहसीलदार सुनंदा भोसले आदि उपस्थित थे।