अयोध्या में हजार वर्ष रह सकेगा ऐसा मंदिर निर्माण किया जाएगा

गोविंद देवगिरी महाराज ने पुणे में कहा

पुणे प्रतिनिधि : राम मंदिर निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी महाराज ने गुरूवार को पुणे में कहा कि अयोध्या में हजार वर्ष रहेगा ऐसा राम मंदिर निर्माण किया जाएगा। उसके लिए अंदाजन 1100 करोड़ रूपयों का खर्च आएगा।

पुणे में आयोजित पत्रकार वार्ता में गोविंद देवगिरी महाराज ने कहा कि इस से पहले भी मंदिर निर्माण करने के प्रयास हुए थे जो सफल नहीं हो पाए। वहां 200 फीट तक महज रेती है। वहां पर हजार वर्ष रहेगा ऐसा राम मंदिर निर्माण किया जाएगा। मुंबई, गुवाहाटी, हैदराबाद स्थित आईआईटी संस्थाओं की मदद से विशेषज्ञों की मदद से समिति नियुक्त की गई है। मंदिर निर्माण के लिए कौन से विकल्प का चयन करना चाहिए इसके लिए दो बैठक हुई। पत्थरों के आधार पर मंदिर निर्माण किया गया तो हजार वर्ष रहेगा।

भीतर मंदिर का खर्च कितना होगा इसको लेकर न्यास ने कोई भी विचार नहीं किया है लेकिन मैं कोषाध्यक्ष होने के कारण मुझे खर्च का विचार करना पड़ता है। मेरे अंदाज से मुख्य मंदिर का खर्च 300 से 400 करोड़ रूपये होगा। बाहर के परिसर के विकास सहित खर्च 1100 करोड़ तक जा सकता है। अर्थात यह सिर्फ मेरा अंदाजा है।

मंदिर का पूरा खर्च उठाने के लि एक उद्योगपति तैयार

गोविंद देवगिरी महाराज ने कहा कि देश का एक बड़ा उद्योगपति मेरे पास आया था। राम मंदिर निर्माण के लिए आनेवाला सभी खर्च वह उठाने के लिए तैयार है। मैं ने उनसे नाम देना है या नहीं इसको लेकर मैं ने जानकारी नहीं ली। नाम देना का सवाल ही नहीं। हां लेकिन बिना नाम का करना है तो कुछ हिस्से का निर्माण सहयोग से हो सकता है ऐसा मैं ने उनसे कहा। मंदिर निर्माण के लिए आम नागरिकों का निधि होना चाहिए। ऐसी हमारी भूमिका है।