सांगली में भड़का गन्ना आंदोलन, कई जगहों पर आगजनी

सांगली | समाचार ऑनलाइन

स्वाभिमानी शेतकरी संघठन द्वारा गन्ने के उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) में बढ़ोतरी की मांग को लेकर किया जा रहा आंदोलन अचानक भड़क गया है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस्लामपुर के कामेरी गांव स्थित राजा रामबापू पाटिल सहकारी शकर कारखाने के ऑफिस को आग के हवाले कर दिया है। इसके साथ ही कल देर रात कई अन्य जगहों पर तोड़फोड़ व आगजनी की भी ख़बरें हैं।

जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने आष्टा और मिरज तालुका के वड्डी इलाके में गन्ना लेकर जा रहे एक ट्रेक्टर में भी आग लगा दी। गौरतलब है कि हाल ही में सांसद राजू शेट्टी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि एफआरपी नहीं बढ़ाया गया, तो 11 नवंबर को चक्काजाम किया जाएगा।

इससे पहले भी स्वाभिमानी शेतकरी संघठन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर सांगली के नए जिलाधिकारी कार्यालय पर पत्थर बरसाए थे। जिसके चलते काफी नुकसान हुआ था।  संगठन द्वारा गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 200 से ज्यादा करने की मांग पिछले काफी समय से की जा रही है। इसके अलावा संगठन ने कोल्हापुर जिले के सभी कारखाने बंद कराने के बाद अब सांगली जिले के कारखाने बंद करने की मांग भी सरकार से की है।