Suicide in Sangli | प्रेम विवाह के लिए राजी थे घरवाले और फिर… नर्स ने उठाया खतरनाक कदम 

सांगली (Sangli News) : सांगली (Suicide in Sangli) जिले के मिरज में एक 20 वर्षीय नर्स ने वैषैली इंजेक्शन (Toxic injection) लगाकर आत्महत्या (Suicide in Sangli) कर ली है। संबंधित नर्स एक निजी अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थी। इसी बीच मंगलवार की शाम उसने जहर का इंजेक्शन लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। नर्स ने प्रेम संबंध में आत्महत्या (Suicide) की है, ऐसा प्राथमिक संदेह जताया जा रहा है। लेकिन पुलिस (Police) को मौके से एक सुसाइड नोट (Suicide note) मिला, जिससे आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा होने की संभावना है।

 

आत्महत्या करनेवाली 20 वर्षीय नर्स का नाम आम्रपाली सतीश कांबले (Amrapali Satish Kamble) है। मंगलवार की शाम आम्रपाली ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिरज के मराठे मिल चॉल इलाके की रमामाता आंबेडकर कॉलोनी में यह घटना सामने आई है। आम्रपाली ने जहरीला इंजेक्शन (poisonous injection) ले लिया है, इस बात की जानकारी जैसे ही परिवार के लोगों को हुई वैसे ही परिजन इलाज के लिए उसे सांगली के सरकारी अस्पताल ले गए। हालांकि इलाज से पहले उसकी मौत हो गई।

 

दरअसल, मृतक आम्रपाली का पिछले कुछ दिनों से अपने जानने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह जानकारी आम्रपाली के परिवार को मिली। लेकिन परिजन दोनों की शादी के लिए राजी हो गए थे। इसके बावजूद आम्रपाली ने मंगलवार को जहरीला इंजेक्शन लेकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। सब कुछ ठीक होने के बाद भी आम्रपाली ने आत्महत्या कर ली। इससे इलाके में शोक की लहर है।

 

पुलिस की ओर से अभी तक आत्महत्या के आधिकारिक कारण का खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है।

इससे आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है।

 

 

Indian Bank | पुणे के नाना पेठ में इंडियन बैंक के 115 वे स्थापना दिवस के मौके पर बैंक दवारा रक्तदान शिविर का आयोजन

Pune Rural Police Department | पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग में 223 पुलिस अंमलदारों  को प्रमोशन