सुकन्या फाउंडेशन ने झुग्गी बस्तियों में बांटे सैनिटरी नैपकिन, मास्क व सेनेटाइजर

पिंपरी। “मुस्करा कर अपने दर्द को भूलकर, हर राह को रोशन करती हैं नारी। वह शक्ति है हमारे समाज की, घर की, नारी को मिले उचित सम्मान।।” इस घोष वाक्य के साथ सुकन्या फाउंडेशन की ओर से वैश्विक महिला दिन के उपलक्ष्य में झुग्गी बस्तियों मे रहने वाली महिलाओं में मास्क, सेनेटाइजर और सैनेटरी नैपकिन बांटे गए। साथ ही उन्हें निजी स्वच्छता का महत्व समझाया।
सुकन्या फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने लांडगे बस्ती इंद्रायणी नगर, भोसरी में गरीब महिलाओं और बच्चों क़ो मास्क और सेनेटाइज़र बाँट कर की उसके बाद वहाँ की महिलाओ के साथ कोरोना मे अपनी और अपने परिवार के स्वास्थ्य और स्वछता और अपनी स्वछता पर ध्यान देने के लिए कहा और उनको सेनिटिरी नेपकिन क़ो प्रयोग करने के लिए बताया गया इसके लिए उन्हें सेनिटिरी नेपकिन दिए गए और उनको पढाई का महत्व बताया उनकी बेटियों क़ो पढ़ाने की भी जिम्मेदारी ली और उनसे छोटे छोटे सवाल पूछे जिन्होंने सवालों के सही उत्तर दिए उनको संस्था की तरफ से इनाम भी दिए।

इस उपक्रम से सुकन्या फाउंडेशन ने महिला दिवस मनाया और गरीब महिलाओं क़ो नारी सशक्तिकरण का महत्व बताया। इस उपक्रम में सुकन्या फाउंडेशन के फाउंडर अमित गुप्ता, अध्यक्ष शिल्पी शुक्ला, मेंबर नितु सिंह, रक्षिता नाइक, विशाल श्रिवास्ताव, संतोष शहा, धनंजय शर्मा, धर्मेंन्द्र खरवार,  सुजीत विश्वकर्मा शामिल हुए।