दुर्घटनाओं का रविवार: भुशी डैम में युवक डूबा, तुंगी किले से युवती गिरी

पुणे | समाचार ऑनलाइन

लोनावला में बरसाती पर्यटन के लिए आनेवाले सैलानियों के लिए बीता रविवार दुर्घटनाओं का रविवार साबित हुआ। दो कारों की टक्कर में आठ लोगों की मौत के बाद भुशी डैम में डूबने से एक युवक और तुंगी किले पर ट्रैकिंग के लिए गई एक युवती की किले से गिरने से मौत हो गई।

राजू बाबू शेख (24, निवासी पुणे ) नामक एक युवक दोस्तों के साथ लोनावला में घूमने आया था। दोपहर में भुशी डैम के पानी मे उतरने के दौरान उसमें डूब जाने से उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना में 16 वर्षीय इशिता माटे(16, निवासी हड़पसर) नामक युवती अपने दोस्तों के साथ तुंगी किले पर ट्रैकिंग करने के लिए गई थी। चढ़ाई के दौरान अचानक फिसलकर वह नीचे गहरी खाई में जा गिरी और मौत का शिकार हो गई।

दोनों घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद शिवदुर्ग रेस्क्यू टीम द्वारा दोनों के शव को कड़ी मेहनत कर बाद बाहर निकाला गया। इस टीम में महेश मसणे, साहेबराव चव्हाण ,राजू पवार, प्रणय अंबुरे,दीपक खोली, महिपती मानकर ,स्वप्निल भांगरे ,तुषार केंडे
सुनील गायकवाड, राजेंद्र कडू, विकास मावकर, निकीत तेलंग, वैष्णवी भांगरे, योगेश उंबरे, प्रवीण देशमुख, अभिजित बोरकर,आनंद गावडे, दिनेश पवार आदि शामिल थे। पुलिस ने दोनों की लाशों को पोस्टमार्टम के भेजकर उनके परिजनों को जानकारी दी गई है।