मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने से सुनील राउत ‘नाराज’, संजय राउत ने कहा…

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- तीन-पार्टी के नेतृत्व वाले महाविकास गठबंधन का आज मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है. शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के विधायक मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. प्रत्येक पार्टी के मंत्रियों की सूची सामने आने के बाद से अब कई नेताओं की नाराजगी सामने आने लगी हैं.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाविकास सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, लेकिन राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि, मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से राउत के भाई सुनील राउत पार्टी से नाखुश हैं.

एक मराठी समाचार चैनल के अनुसार, सुनील राउत अपना इस्तीफा दे सकते हैं, जिसके लिए उन्होंने तैयारी भी कर ली हैं

हालांकि, इस बारे में पूछे जाने पर, सांसद संजय राउत ने स्पष्ट रूप से कहा कि, कोई भी नाराज नहीं है. राउत ने यह भी कहा कि, वह पार्टी में आगे काम करना जारी रखेंगे.

मित्र पार्टियों में भी आक्रोश का माहौल

यह बताया जा रहा है कि, कांग्रेस और राकांपा की मित्र पार्टी स्वाभिमानी किसान संगठन को कैबिनेट विस्तार में आमंत्रित नहीं किया गया है. इसलिए, यह समझा जा रहा है कि ठाकरे सरकार के इस समारोह में राजू शेट्टी उपस्थित नहीं होंगे.