सुप्रीम कोर्ट ने देवेंद्र फडणवीस को भेजा नोटिस

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के खिलाफ आपराधिक मामलों का कथित तौर पर खुलासा ना करने के लिए उनके चुनाव को निरस्त करने की मांग वाली याचिका पर देवेंद्र फडणवीस को नोटिस जारी किया है। दरअसल सतीश उके नामक शख्स ने अपनी याचिका में कहा था कि 2014 के चुनाव में फडणवीस ने झूठा हलफनामा दिया था। फडणवीस के खिलाफ दो आपराधिक केस थे, लेकिन हलफनामें में उन्होंने इसे छिपाया। इसी के संदर्भ में कोर्ट ने आज नोटिस भेजा है।

जानकारी के अनुसार, जिन दो केसों की जानकारी छुपाई गई थी, वो दोनों ही नागपुर के हैं। इनमें से एक मानहानि और दूसरा ठगी का केस है। याचिकाकर्ता की ओर से पेश कपिल सिब्बल ने कहा कि इन मामलों में अदालत संज्ञान ले चुकी है। ऐसे में फडणवीस को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया जाना चाहिए।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसके कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की बेंच ने याचिका पर सुनवाई की। यह याचिका बोम्बे हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए दाखिल की गई थी। बोम्बे हाईकोर्ट ने सतीश की याचिका खारिज कर दी थी।