सुप्रिया सुले शरद पवार की  राजनीतिक वारिस, इस बड़े नेता ने कहा 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – तीन दलों के बीच गठबंधन करने के लिए पिछले 15 दिनों से चल रही हलचल के बीच शनिवार को राष्ट्रवादी नेता अजीत पवार ने झटका देते हुए भाजपा को अचानक समर्थन दे दिया।  इसके बाद से ही महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान मचा हुआ है.
सुप्रिया सुले को शरद पवार का राजनीतिक वारिस बताया 
अजीत पवार के निर्णय से शिवसेना को गहरा झटका लगा है जबकि पवार परिवार भी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है. इस पुरे मामले पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अजीत पवार पर निशाना साधते हुए राष्ट्रवादी सांसद सुप्रिया सुले को शरद पवार का राजनीतिक वारिस बताया है.
राष्ट्रवादी के 54 में से 53 विधायक शरद पवार के साथ है. अजीत पवार अकेले पड़ गए है. शरद पवार के राजनीतिक वारिस का सवाल खत्म हो गया है. सुप्रिया सुले का अभिनंदन। इस तरह का ट्वीट किया है.
राष्ट्रवादी के साथ है 50 विधायक 
राष्ट्रवादी के नेता अजीत पवार ने बगावत करते हुए भाजपा को समर्थन देने के बाद से लापता है. राष्ट्रवादी के प्रवक्ता नबाव मालिक ने कहा है कि राष्ट्रवादी के एक और नेता वापस आएंगे। राष्ट्रवादी के साथ फ़िलहाल 49 विधायक है. और एक विधायक आ जाने के बाद शरद पवार गुट के पास 50 विधायक हो जायेंगे।
विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए भाजपा को 145 विधायक की जरुरत है. अजीत पवार के साथ शपथ लेने वाले कई विधायक फिर से राष्ट्रवादी में वापस आ गए है. ऐसे में भाजपा 145 का आंकड़ा कहा से लाएगी इसे लेकर उत्सुकता बनी हुई है.

visit : punesamachar.com