सुप्रिया सुले ने लगाई जीत की हैट्रिक, 1 लाख से ज्यादा वोटों से विजय घोषित

बारामती : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव 2019 में एनसीपी उम्मीदवार और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अपनी सीट से जीत दर्ज़ की है। सुप्रिया सुले महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही थी। सुप्रिया सुले ने 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। इस सीट से भाजपा उम्मीदवार कंचन राहुल कूल उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे थे। लेकिन, आखिरकार बाजी सुप्रिया सुले ने मार ली। बता दें कि बारामती एनसीपी का गढ़ माना जाता है।

इस सीट से 18 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे। सुप्रिया बारामती लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरी थी । वंचित बहुजन आघाड़ी से पादलकर नवनाथ और बहुजन मुक्ति पार्टी से संजय शिंदे चुनावी मैदान में थे। इस बार यहां से कुल 18 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से 10 उम्मीदवार निर्दलीय थे। साल 2014 में देश भर में मोदी लहर के चलते राज्य में शिवसेना से गठबंधन के बावजूद पवार पर‍िवार का जलवा कायम रहा और सुप्रिया सुले ने जीत हासिल की थी। सुप्र‍िया सुले को 5 लाख 21 हजार 562 वोट मिले थे। वहीं 2009 के चुनाव में एनसीपी के ट‍िकट पर सुप्र‍िया सुले ने बहुमत से जीत हासिल की थी। सुप्र‍िया सुले ने इस जीत को इस बार भी कायम रखने में कामयाब रही और पवार की बेटी ने जीत की हैट्रिक लगा दी।