सुषमा स्वराज ने भूटान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को यहां भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत-भूटान संबंधों के महत्वपूर्ण पहलुओं पर बातचीत हुई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “सुषमा स्वराज ने शेरिंग को प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने पर बधाई दी।” उन्होंने कहा, “इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।”

शेरिंग शुक्रवार को यहां के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। अक्टूबर में कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह उनका पहला आधिकारिक विदेश दौरा है।

शेरिंग की ड्रूक न्यामरूप शोगपा (डीएनटी) पार्टी का गठन 2013 में हुआ था। इस पार्टी ने भूटान में अक्टूबर में हुए चुनाव में नेशनल असेंबली की 47 सीटों में से 30 में जीतीं थी।