सुषमा स्वराज के पति हैं देश के नामी क्रिमिनल लॉयर,रह चुके हैं ‘गवर्नर’; इकलौती ‘बेटी’ भी पिता के पद चिन्हों पर…

समाचर ऑनलाइन– पूर्व विदेश मंत्री और BJP की सीनियर महिला नेता सुषमा स्वराज ने कल अपनी अंतिम साँस लेकर दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. देश के हर कोने में संवेदनाएँ व्यक्त की जा रही है. कल रात से अभी तक उन्हीं से संबंधित खबरें भारतीय मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है. हर कोई उनके राजनैतिक जीवन से तो परिचित ही है, लेकिन उनके परिवार के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. तो आज हम आपको बताते हैं उनकी बेटी और पति के बारे में…

कौन हैं सुषमा स्वराज की इकलौती बेटी और क्या करती हैं काम?कौन हैं सुषमा स्वराज की इकलौती बेटी और क्या करती हैं काम?कौन हैं सुषमा स्वराज की इकलौती बेटी और क्या करती हैं काम?

इनसे की थी सुषमा ने पसंद की शादी

–    सुषमा स्वराज के पति का नाम स्वराज कौशल है.

–    दोनों ने साल 1975 में शादी की थी.

–    वे देश के नामी क्राइम वकील हैं.

–    कौशल 34 वर्ष की आयु में भारत के सबसे युवा एडवोकेट जनरल बने थे.

–    साल 1990 से 1993 तक उन्होंने मिजोरम के गवर्नर पद का कार्यभार संभाला था.

–    साल 1998 से 2004 तक वे संसद के सदस्य भी रहे.

–    वर्तमान में कौशल भारत के सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता है.
कौन हैं सुषमा स्वराज की इकलौती बेटी और क्या करती हैं काम?

ये हैं सुषमा की इकलौती बेटी…

–    उनकी इकलौती बेटी का नाम बांसुरी कौशल है.

–    बांसुरी ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है.

–    उन्होंने इनर टेम्पल से कानून में बैरिस्टर की डिग्री भी प्राप्त की है.

–    आज बांसुरी अपने पिता की तरह क्रिमिनल लॉयर हैं.

–    वे IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की लीगल टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. हालाँकि यह खबर के सामने आने के बाद बांसुरी सुर्ख़ियों में आई थी.

यह आपको बता दें कि,  बांसुरी के बचाव के लिए BJP को आगे आना पड़ा था. BJP ने कहा था कि, बांसुरी का अपना प्रोफेशन है और वह अपने काम के लिए आजाद हैं.
कौन हैं सुषमा स्वराज की इकलौती बेटी और क्या करती हैं काम?सुषमा स्वराज के परिवार के अन्य सदस्य
सुषमा स्वराज का एक भाई और  एक बहन है. भाई का नाम गुलशन शर्मा है. बहन का नाम वंदना शर्मा है. वंदना हरियाणा के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं, जबकि भाई गुलशन आयुर्वेद के डॉक्टर हैं.

सुषमा के पिता का नाम हरदेव शर्मा और माँ का नाम लक्ष्मी देवी था.